ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवार्ड्स (बाफ्टा) (British Academy Film Awards ) ने शुक्रवार को पुरस्कारों के 2023 संस्करण के लिए 24 केटेगिरी की लंबी लिस्ट की अनाउसमेंट की. 24 कैटेगरी में जारी इस लिस्ट में एसएस राजामौली की 'आरआरआर' ने जगह बनाई है, वहीं शौनक सेन की डॉक्यूमेंट्री 'ऑल दैट ब्रीथ्स' ने भी अपनी जगह बनाई है.
हालांकि, संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' लिस्ट से बाहर हो गई है. वहीं, अगले महीने होने वाले इस अवॉर्ड फंक्शन में जर्मन फिल्मों 'ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट' और 'द बंसी ऑफ इंसुलिन' को 15 और 14 नॉमिनेशन मिले हैं.
ये भी देखें : 'Ved' Box Office Collection: Riteish Deshmukh और Genelia D'Souza की फिल्म ने एक सप्ताह में कमाए 20 करोड़
भंसाली पिछले कई महीनों से बाफ्टा में अपनी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए प्रमोशन कर रहे थे. इससे पहले बाफ्टा में भंसाली की फिल्म 'देवदास' को नॉमिनेट किया गया था. पुरस्कार समारोह 19 फरवरी को साउथबैंक सेंटर के रॉयल फेस्टिवल हॉल में होगा.