Bajirao Mastani:18 दिसंबर 2015 को रिलीज हुई फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के 8 साल पूरे हो चुके हैं. रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा स्टारर इस फिल्म की तैयारी 1996 से पहले ही शुरू हो गई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के दो बार टलने की वजह से इसे बनने में बीस साल लग गए.
फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के बाद संजय लीला भंसाली सलमान खान और ऐश्वर्या राय को फिल्म में बाजीराव और मस्तानी के रोल में लेना चाहते थे. जब 2003 में सजंय लीला भंसाली ने फिल्म अनाउंस की तब तक सलमान और ऐश्वर्या का ब्रेकअप इतना विवादों में रहा कि उन्हें अपना फैसला न चाहते हुए भी बदलना पड़ा था.
2014 में जब तीसरी बार फिल्म शुरू की गई तो अजय देवगन और दीपिका पादुकोण को फिल्म में लीड रोल दिया गया. हालांकि एक बार फिर बात न बनी. अजय के बाद फिल्म सुशांत सिंह राजपूत को ऑफर हुई, लेकिन उन्होंने दूसरी फिल्मों में बिजी होने पर फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था. सुशांत के बाद फिल्म में रणवीर सिंह को कास्ट किया गया. वहीं , काशीबाई का रोल मिला प्रियंका चोपड़ा को.
खबरों की मानें तो फिल्म को परफेक्शन के साथ बनाने के लिए हर अहम किरदार को असली गहने पहनाए थे. इन गहनों को असली मोती, अनकट डायमंड का इस्तेमाल कर रॉयल लुक दिया गया था.
ये बी देखिए: Dunki song Banda OUT: शाहरुख खान का नया गाना 'बंदा' भर देगा जोश, दिलजीत दोसांझ ने दी है आवाज