बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) के साथ 'बजरंगी भाईजान' में स्क्रीन शेयर कर चुकीं मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) को महाराष्ट्र सरकार की तरफ से प्रतिष्ठित 'भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर अवॉर्ड' (Bharat Ratna Dr. Ambedkar Award) से सम्मानित किया गया है. ये अवॉर्ड हर्षाली को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशयारी (Bhagat singh koshiyari)ने दिया.
ये भी देखें:Criminal Justice Season 3: पंकज त्रिपाठी सुलझाएंगे नया केस, जानिए कब और कहां देख सकेंगे ये वेब सीरीज ?
हर्षाली मल्होत्रा ने लिखा है 'भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित होकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं.' सोशल मीडिया पर हर्षाली की ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. हर्षाली मल्होत्रा को इससे पहले 'बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट स्क्रीन अवॉर्ड, जी सीने बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है.