बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकार और गायक डायरेक्टर बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) अब नहीं रहे. 69 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है. पॉप म्यूजिक को भारत में लाने का श्रेय बप्पी लहरी को ही जाता है.
बता दें कि बीते साल अप्रैल के महीने में बप्पी लहरी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे। इसके बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. कुछ दिन के इलाज के बाद उनकी रिकवरी हो गई थी.
बप्पी दा के नाम से मशहूर बप्पी लहरी ने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी धुन और गानों से एक अलग तरह का ही राग छेड़ा था. उन्होंने 70 के दशक में ही बॉलीवुड को डिस्को और रॉक म्यूजिक से रू-ब-रू करवाया था.
27 नवम्बर 1952 कोलकत्ता में जन्में बप्पी लहरी(Bappi Lahiri) की छवि एक ऐसे संगीतकार की है, जो हमेशा सोने के आभूषणों से लदे रहते हैं. उन्होंने अपने सफर के दौरान कई हिट सॉन्ग गाए हैं. उन्हें साल 1975 में आई फिल्म जख्मी से पहचान मिली थी.