Bappi Lahiri Net Worth: मशहूर संगीतकार और गायक बप्पी लहरी अब हमारे बीच नहीं हैं. बप्पी दा अपने गानों की वजह से ही नहीं बल्कि अपने एक अलग स्टाइल के लिए भी जाने जाते थे. बप्पी दा कई किलों सोना पहनते थे. बप्पी दा का कहना था कि सोना पहनना उनके लिए काफी लकी है.
बप्पी के एफिडेविट के अनुसार उनके पास 5 लग्जरी कारें थी. जिनमें बीएमडब्ल्यू और ऑडी भी शामिल हैं. इसके अलावा उनके पास एक टेस्ला X कार भी थी. साथ ही बप्पी दा ने अपने घर में सुपरहिट गानों की याद में एक गोल्ड प्लेटेड डिस्क लगा रखी थी.
ये भी देखें: बप्पी दा की मौत का कारण बनी ये बीमारी, जानिये क्या है ये बीमारी और इसके लक्षण
वेबसाइट caknowledge के अनुसार, दिसंबर तक बप्पी लहरी के पास 3 मिलियन डॉलर करीब 22 करोड़ रुपये की संपत्ति थी. वो एक गाने का 8-10 लाख रुपये चार्ज करते थे. किसी कॉन्सर्ट में एक घंटे का प्रोग्राम देने के लिए बप्पी दा 20 से 25 लाख रुपये लेते थे. उनकी सालाना कमाई करीब 2.2 करोड़ रुपये थी, जबकि 11.3 करोड़ का पर्सनल इन्वेस्टमेंट कर रखा है.
अब सवाल ये उठता है कि आखिरकार बप्पी दा की करोड़ों की संपत्ति का वारिस कौन होगा? बप्पी लहरी की पत्नी चित्रानी लहरी और उनके बच्चे ही उनकी सम्पत्ति के हकदार होंगे. बप्पी लहरी के करीबी दोस्त ने ये बताया है कि बप्पी दा के गोल्ड के सामान का बंटवारा नहीं होगा ये सभी याद के तौर पर एक बॉक्स में संरक्षित किए गए हैं. जो परिवार की विरासत का हिस्सा हैं. उनके दोनों बच्चे बप्पा और रेमा अपने पिता के सभी गहने संभाल कर रखेंगे और उसका कभी भी बंटवारा नहीं करेंगे.
ये भी देखें: Bappi Lahiri कर रहे थे पुराने दिनों को याद, वायरल हुआ बप्पी दा का आखिरी पोस्ट