Barbie Review: फेमस सिंगर सोना महापात्रा (Sona Mohapatra) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बताया कि वह 'बार्बी' (Barbie) फिल्म देखने के बाद काफी निराश है. सोना ने कहा कि वह लंबे समय बाद थिएटर गईं लेकिन फिल्म चुनने के अपने फैसले पर उन्हें पछतावा हुआ.
निर्देशक ग्रेटा गेरविग ( Greta Gerwig) की फिल्म 'बार्बी' देखने के बाद सोना ने ट्वीट में लिखा कि मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मैं कई सालों बाद थिएटर में गई और खुद को एक असहनीय, भयानक 'बार्बी' के हवाले कर दिया. यह कि फ़िल्म के दौरान देसी बार्बीज़ का एक झुंड ज़ोर-ज़ोर से बात कर रहा था, जो और टार्चर कर रही थी. एकमात्र राहत देने वाली चीज 40 सीटों वाला सिनेमाघर था.
बार्बी में मार्गोट रॉबी (Margot Robbie) मुख्य भूमिका में हैं और रयान गोसलिंग (Ryan Gosling) उनके प्रेमी केन की भूमिका में हैं। बार्बी ने अंतरराष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर साल की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल की, जिसमें क्रिस्टोफर नोलन की ओपेनहाइमर काफी पीछे रही.
ये भी देखें: