Barzakh Trailer out: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और सनम सईद इस समय अपनी अपकमिंग सीरीज 'बरज़ख' को लेकर सुर्खियों में हैं. अब एक जुलाई 2024 को मेकर्स ने सीरीज 'बरज़ख' का ट्रेलर रिलीज कर दिया. ट्रेलर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. फवाद खान और सनम सईद को एक साथ स्क्रीन पर देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
सीरीज का ट्रेलर सस्पेंस से भरा है. शो में कई जगह टर्न्स और ट्विस्ट हैं. ट्रेलर में एक 76 साल के बुजुर्ग की कहानी को दिखाया गया है, जो शादी करना चाहता है. वो अपने बच्चे और पोते-पोतियों को एक दूर जगह किसी रिसॉर्ट में बुलाता है. वो बुजुर्ग एक भूत से शादी करना चाहता है.
इस कहानी में इमोशन्स के साथ सस्पेंस भी भरपूर नजर आ रहा है. देखना काफी मजेदार होगा कि इस सुपरनैचुरल शो में सस्पेंस और प्यार कैसे एक साथ फैंस को एंटरटेन करते हैं.6 एपिसोड के इस शो तो असिम अब्बासी ने डायरेक्टर किया है
बरज़ख में सलमान शाहिद, एम फवाद खान, इमान सुलेमान, खुशहाल खान, फैज़ा गिलानी, अनिका जुल्फिकार और फ्रेंको गिउस्टी जैसे कलाकार भी हैं. बरज़ख 19 जुलाई से ज़िंदगी के यूट्यूब चैनल और ज़ी5 पर स्ट्रीम होगा.
ये भी देखें : Kalki 2898 AD और दिलजीत की फिल्म 'जट एंड जूलियट 3' फिल्म नॉर्थ अमेरिका में मचा रही धमाल, हुई बंपर कमाई