एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) और वरुण धवन (Varun Dhawan) स्टारर फिल्म 'बवाल' (Bawaal) को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है. फिल्म का एक डायलॉग ऑनलाइन खुब वायरल हो रहा है, जिसमें जान्हवी का किरदार ऑशविट्ज़ की तुलना आज के रिश्ते से करता नजर आ रहा है.
दरअसल, फिल्म एनालिस्ट राजा सेन ने फिल्म के इस डायलॉग को लेकर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'जाहिर है, 'बवाल' में एक डायलॉग है जहां जान्हवी कपूर कहती हैं- 'हर रिश्ता अपने-अपने ऑशविट्ज़ से गुज़रता है...' बस इतना ही, दोस्तों.'
इसके बाद इस ट्वीट के फॉलो अप में उन्होंने लिखा, 'कई लोग इस डायलॉग का बचाव करते हुए कह रहे हैं कि यह एक ऑशविट्ज़ सरवाइवर ने कहा है और जान्हवी का कैरेक्टर बस इसे ट्रांसलेट कर रहा है - मैं आपको सच्चाई बता दूं, यह वास्तव में राइटर और डायरेक्टर ने कहा है, जबकि दो एक्टर इसे अलग-अलग भाषाओं में सुनाते हैं. ये अक्षम्य है.'
अब कैनेडियन एक्ट्रेस लिसा रे ने ट्विटर पर अविश्वास जताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. लिसा के अलावा कई और लोगों ने भी इसे लेकर अपना विरोध जाहिर किया है.
बता दें कि 'बवाल' 21 जुलाई को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ की गई हैं. हालांकि, फिल्म को दर्शकों का मिला जुला असर देखने को मिल रहा है. फिल्म को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है.
ये भी देखिए: Vivek Agnihotri को ट्विटर पर मिला चैलेंज- मर्द हैं तो 'The Manipur Files' बनाए, फिल्ममेकर ने दिया ये जवाब