एक्ट्रेस जान्हवी कपूर और वरुण धवन स्टारर मच अवेटेड फिल्म 'बवाल' (Bawaal) का फर्स्टलुक पोस्टर मेकर्स ने रिवील कर दिया है. साथ ही इसकी रिलीज के बारे में जानकारी दी गई है. मेकर्स ने बताया कि फिल्म इसी साल जुलाई में दस्तक देगी.
फिल्म को लेकर खास बात ये है कि फिल्म को सिनेमाघरों के बजाए OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा. 'बवाल' को दुनिया भर में 200 से अधिक देशों में अमेजन प्राइम वीडियो पर पर स्ट्रीम की जाएगी. हालांकि, अभी तक फिल्म किस दिन रिलीज होगी, इसकी जानकारी मेकर्स ने नहीं दी है.
पोस्टर को स्टारकास्ट वरुण और जान्हवी ने अपने-अपने इंस्टा हैंडल पर भी शेयर किया है. पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'बदलेगा सबके दिलों का हाल क्योंकि दुनिया भर में होने वला है बवाल... इस जुलाई माहौल बनेगा.'
फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है और इसका निर्देशन नीतीश तिवारी ने किया है. फिल्म के जरिए वरुण-जान्हवी की जोड़ी पहली बार साथ नजर आएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक ये एक लव स्टोरी मूवी है, जिसे 5 यूरोपीय देशों में शूट किया गया है.
ये भी देखें : Ramayana के लक्ष्मण उर्फ Sunil Lahri को पसंद नहीं आई 'Adipursh', कहा - रावण चमगादड़ पर बैठकर आ रहा है