Janhvi Kapoor On Mother Demise: जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बवाल के प्रमोशन में बिजी हैं. जाह्नवी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी सबसे बड़ी वॉर के बारे में बात की. जाह्नवी ने बताया कि उनकी सबसे बड़ी वॉर का कनेक्शन उनकी मां श्रीदेवी से है.
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में जाह्नवी से जब पूछा गया कि उनकी जर्नी की सबसे बड़ी वॉर क्या है तो एक्ट्रेस ने दुखी होते हुए कहा कि- अपनी मां श्रीदेवी के निधन के बाद डील करना उनकी जिंदगी का सबसे मुश्किल फेज था. उन्होने कहा कि 'मुझे लगता है जब मैंने अपनी मां को खो दिया था. उस समय मैं 'धड़क' की शूटिंग कर रही थी और मां को खो देना बहुत मुश्किल था.'
जाह्नवी ने आगे कहा- 'उस दौरान बस किसी भी तरह काम करते रहने की इच्छाशक्ति बनाए रखना और जिंदगी में अचानक घटे इस हादसे का सामना करना, मजबूत बने रहने का तरीका खोजना बेहद कठिन था'
24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी दुबई के एक होटल के बाथरूम में मृत पाई गई थीं. उस वक्त जाह्नवी कपूर अपनी डेब्यू फिल्म 'धड़क' कर रहीं थीं. इस फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म को शशांक खैतान ने डायरेक्ट किया था.
'बवाल' की बात करें तो जान्हवी और वरुण धवन पहली बार इस फिल्म के जरिए पर्दे पर साथ नजर आएंगे. यह फिल्म थिएटर में नहीं, बल्कि ओटीटी पर दस्तक देगी. नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 21 जुलाई 2023 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.
ये भी देखें : Chandrayaan 3 की लॉन्चिंग पर Akshay Kumar, Suniel Shetty, Anupam Kher ने ISRO को दी शुभकामनाएं