Bawaal: वरुण धवन (Varun Dhawan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) स्टारर फिल्म बवाल की चर्चा अब विदेशों में भी जोरों से हो रही है. दरअसल, रिपोर्ट की मानें तो नितेश तिवारी निर्देशित इस फिल्म को जापानी भाषा में रिलीज के लिए जापान से लोग लगातार रिक्वेस्ट कर रहे हैं.
निर्माता साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) के एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया, 'जापानी दर्शकों की तरफ से अनुरोध आए हैं. उन्होंने इसे उनकी स्थानीय भाषा में डब करने में रुचि व्यक्त की है क्योंकि इसकी कहानी का संबंध द्वितीय विश्व युद्ध से है, जो जापान के इतिहास का भी हिस्सा है.' फिल्म से जापानी दर्शकों का जुड़ने का सबसे बड़ी कड़ी यही है.
सूत्र ने कहा, 'हां, फिल्म को जापान में रिलीज करने का अनुरोध किया गया है, लेकिन अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. हालांकि, बवाल की रिलीज को लेकर उत्साह जबरदस्त है और फिल्म की टीम प्यार देखकर रोमांचित हैं.'
बता दें कि जापान द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित हुए देशों में से एक था. जापान के हिरोशिमा और नागासाकी शहरों पर परमाणु बम गिराए गए थे, जिसे इतिहास की सबसे भयानक मानव निर्मित त्रासदियों में से एक माना जाता है.
फिल्म में वरुण ने अजय दीक्षित या कानपुर के अज्जू भैया की भूमिका निभाई है, जो एक इतिहास शिक्षक हैं. जान्हवी ने फिल्म में वरुण की पत्नी निशा का किरदार निभाया है. 'बवाल', 21 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देने वाली है.
ये भी देखें: Sai Dharam Tej: तेलुगू स्टार साई धर्म तेज ने 6 महीनों के लिए फिल्मों से लिया ब्रेक, बताई ये वजह