जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) और वरुण धवन स्टारर मच अवेटेड फिल्म 'बवाल' (Bawaal) का ट्रेलर अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गया है. नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित यह फिल्म प्राइम वीडियो ओटीटी पर 21 जुलाई को रिलीज होगी. इस ट्रेलर का ग्रैंड लॉन्च दुबई में हुआ.
ट्रेलर की शुरुआत वरुण उर्फ अज्जु से होती हैं जो लखनऊ से बिलॉन्ग करता है. जो अपनी क्रस जान्हवी उर्फ निशा को इम्प्रेस करने की कोशिश करता है. हालांकि दोनों बीच कुछ भी समान नहीं है और एक दिन शादी के बंधन में बंध जाते हैं और फिर यूरोप टूर पर देखने को मिलता है दोनों के बीच ट्विस्ट. इस कहानी में दर्शकों को हर इंसान के अंदर प्यार, तकरार और जंग देखने को मिलेगी.
फिल्म में वरुण एक हिस्ट्री के टीचर की भूमिका में हैं जो स्टूडेंट्स को गलत हिस्ट्री पढ़ाते है, जो बाद में 'बवाल' का कारण बनता है. बता दें, जान्हवी और वरुण पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहें हैं.
ये भी देखें : Sooraj Pancholi कभी नहीं बनेंगे किसी भी रियलिटी शो का हिस्सा, Bigg Boss को लेकर कही यह बात