Bawaal Twitter Review: वरुण धवन और जान्हवी कपूर (Varun Dhawan and Janhvi Kapoor) स्टारर फिल्म 'बवाल' 21 जुलाई यानी आज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है. ट्विटर पर फिल्म को मिला जुला रिएक्शन मिल रहा है. कोई वरुण और जान्हवी की एक्टिंग की तारीफ कर रहा है तो किसी को दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है.
एक ट्विटर यूजर ने लिखा- 'वरुण धवन हमेशा अपनी एक्टिंग से दिल जीत लेते हैं.' एक दूसरे यूजर ने मूवी की तारीफ में लिखा, 'मैंने अभी ही बवाल देखी है. जिसके बाद मैं वरुण और जाह्नवी की एक्टिंग की मुरीद हो गई हूं.'
वहीं एक यूजर ने फिल्म का डिलाइटफुल बताया और कहा कि ये वरुण के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म है.
जहां कुछ यूजर्स ने फिल्म की जमकर तारीफ की है तो कई को वरुण और जाह्नवी की ये फिल्म पसंद नहीं आई.
एक यूजर ने लिखा, 'ये फिल्म एक अच्छी लव स्टोरी बन सकती थी लेकिन सेकंड हाफ में डायरेक्टर को यूरोप घूमने का शौक़ चढ़ा और उसने पूरी कहानी को घुमा दिया. बस यहीं पर वरुण धवन के अच्छी एक्टिंग खराब हो गई. जाह्नवी कपूर ने फिर से पकौडा मुंह में रख कर डायलॉग बोले हैं.'
ये भी देखें : Ranveer-Deepika: रैंप वॉक छोड़ रणवीर ने दीपिका को किया किस, मां के छुए पैर, एक्टर ने जीता फैंस का दिल