Janhvi Kapoor reacted when Varun Dhawan didn’t speak to her for a month: वरुण धवन और जान्हवी कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'बवाल' के प्रमोशन में बिजी है. हाल ही एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान वरुण ने फिल्म के सेट पर हुआ एक मेजदार किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि उन्होंने जान्हवी कपूर से एक महीने तक बात नहीं की और इससे उन्हें शुरुआत में परेशानी हुई.
गलट्टा प्लस को दिए इंटरव्यू में वरुण धवन ने बताया कि उन्होंने जाह्नवी से ये देखने के लिए शुरुआत में इसलिए बात नहीं कि इससे स्क्रीन पर कुछ अलग नजर आएगा? वरुण ने कहा- शुरुआत में, कम से कम पहले एक महीने हम सेट पर जाते थे और मैं कोशिश करता था कि उनसे ज्यादा बातचीत ना करुं. क्योंकि मुझे लगा था कि हम बहुत जल्दी दोस्त बन जाएंगे.
वरुण ने आगे कहा- 'मैं सबसे बात करता था और जानबूझकर उनसे बात नहीं करता था. मुझे लगा जब हम नेचर के सीन कर रहे थे तो इससे मेरे और उनके बीच कुछ अलग होगा. नितेश सर को पता था और 20 दिन बाद मैंने उन्हें ये बता दिया. तब उन्हें समझ आया. नहीं तो वो इसे पर्सनली ले लेती.'
वरुण ने जाह्नवी से ये भी कहा- देखो, ये मैंने जानबूझकर किया था लेकिन मुझे लगता है उस समय इसने हम दोनों को मदद की. दरअसल फिल्म में धीरे-धीरे यह कपल एक-दूसरे को जानता है, और हमने भी धीरे-धीरे एक-दूसरे को जाना, जो दिलचस्प था.
नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 21 जुलाई को Amazon Prime Video पर रिलीज होगी.
ये भी देखें : Varun Dhawan ने कहा- आप OTT पार्टनर के बिना फिल्म नहीं बना सकते, 'OTT अब इंडस्ट्री का एक बड़ा हिस्सा'