Anushree Mehta to direct remake of Rajesh Khanna’s ‘Bawarchi’: 'मिसेज अंडरकवर' जैसी फिल्मों का डायरेक्शन कर चुकीं निर्देशक अनुश्री मेहता एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. अनुश्री 1972 में आई राजेश खन्ना और जया बच्चन स्टारर कॉमेडी ड्रामा फिल्म बावर्ची के रीमेक को डायरेक्ट करने जा रही हैं.
52 साल पहले आई'बावर्ची'फिल्म को हृषिकेश मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था. अब अनुश्री मेहता अपने अंदाज में पारिवारिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म को बड़े पर्दे पर उतारने के लिए तैयार हैं. इस पर बात करते हुए अनुश्री ने कहा, 'मैंने इस फिल्म के रीमेक को बनाने के लिए अबीर सेनगुप्ता, समीर राज सिप्पी के साथ सहयोग किया है. जब मैंने उनसे बताया कि मैं 'बावर्ची' का रीमेक बनाने का विचार कर रही हूं, तो उन्होंने कहा मुझे रीमेक लिखना और निर्देशित करना चाहिए. हम 'बावर्ची' के रीमेक को बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.'
अनुश्री ने आगे कहा कि, 'बावर्ची' का रीमेक संवेदनशीलता के साथ बनाया जाएगा, क्योंकि उनका इरादा एक पारिवारिक फिल्म बनाने का है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुश्री मेहता ने 'बावर्ची' के रीमेक की कहानी लिख ली है. उम्मीद है कि फिल्म 2024 में फ्लोर पर आ जाएगी. अभी फिल्म की कास्टिंग चल रही है.
ये भी देखें : TBMAUJ: फिल्म रिलीज से एक दिन पहले सिद्धिविनायक पहुंची Kriti Sanon, येलो ड्रेस में फैंस का जीता दिल