'शान', 'डर', 'बाजीगर' और रेस जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे दिग्गज एक्टर दलीप ताहिल को शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में दो महीने की सजा सुनाई गई है. यह घटना 2018 में हुई थी. जब एक्टर शराब के नशे में गाड़ी चला रहे थे और उन्होंने अपने कार से एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी थी. यह सजा एक मेडिकल एक्सपर्ट की गवाही के बाद हुई.
द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, 'नशे की हालत में एक्टर कार चला रहे थे और उस दौरान उन्होंने एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी जिसमें दो सवारी बैठे थे. इस टक्कर से ऑटो रिक्शा में बैठी 21 वर्षीय सुश्री गांधी की पीठ और गर्दन पर गंभीर झटका लगा. यह घटना 2018 में रात करीब 9 बजे हुई थी. इस टक्कर के बाद एक्टर की गाड़ी को सांताक्रूज की ओर भागते हुए देखा था.
मुंबई के खार पुलिस स्टेशन के एक पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि जब गांधी, मिस्टर चुग और ताहिल को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया, तो एक्टर ने ब्लड टेस्ट के लिए सैंपल देने से इनकार कर दिया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि वह जमानत पर बाहर थे.
ये भी देखें : R Balki ने फिल्म 'English Vinglish' को लेकर किया बड़ा खुलासा, जानिए पूरी खबर