Falaq Naaz shares bonding with Avinash Sachdev: बिग बॉस ओटीटी 2 (bigg boss ott 2) से टीवी एक्ट्रेस फलक नाज एविक्ट हो चुकी हैं. बाहर आते ही उन्होंने न सिर्फ अविनाश सचदेव संग अपने रिश्ते पर बात की बल्कि बाकी घरवालों के साथ रिश्ते पर भी की खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि में रिश्ते बनाने में ही रह गई. ये ही मेरी सच्चाई है कि मैं रिश्ते बनाने में रह जाती हूं. मुझसे गेम या चेहरे पर मास्क नहीं लगाए जाते.
एलिमिनेट होने की बात पर फलक ने कहा कि 'मुझे पता था अगला एलिमिनेशन मेरा हो सकता है मैं इसके लिए तैयार थी.'
अविनाश सचदेव के साथ अपनी बॉडिंग पर बात करते हुए फलक ने कहा कि 'अविनाश ने मेरा बहुत ज्यादा साथ दिया. वह हमेशा मेरे साथ खड़ा रहा मुझे उस पर गर्व है. अब वह घर में अकेला हो गया है लेकिन मैं चाहती हूं वह अच्छे से खेले और पूरे दिल से खेलें. साथ ही फलक ने कहा कि मैं दिल से चाहती हूं कि अविनाश जीते.'
फलक से जब पूछा गया कि अविनाश ने कहा है मैं जब बाहर जाउंगा तो सबसे पहले उनसे ही मिलूंगा तो क्या आप उनका इंतजार कर रही हैं? तो हंसते हुए फलक ने इसका जवाब दिया और कहा कि 'मेरी शक्ल से नहीं दिख रहा है कि मैं उनका इंतजार कर रही हूं. हम दोनों के बीच बहुत अच्छा बॉन्ड बना और मैं इस प्यारे से रिश्ते को आगे ले जाना चाहती हूं.'
ये भी देखें : Hazrat Tipu Sultan पर नहीं बनेगी फिल्म, धमकियां मिलने का किया जा रहा दावा