Bigg Boss 17 Vicky Jain Mother Video Viral: रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' का ये वीकेंड का वार काफी धमाकेदार रहा. इस एपिसोड में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के रिश्ते को ठीक करने के लिए मेकर्स ने शो में दोनों की मां को बुलाया. इसी बीच, विक्की जैन की मां का स्वभाव देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए. शो में उनका रवैया बिग बॉस के कई फैंस को पसंद नहीं आया. रंजना जैन को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.
यहां आकर अंकिता लोखंडे की मां ने दोनों बच्चों को प्यार से समझाया, लेकिन विक्की जैन की मां ने अंकिता लोखंडे को थोड़ा डांट भी दिया. जिसके बाद ट्रोलर्स ने विक्की की मां को रियल सास का टैग दे दिया. इतना ही नहीं विक्की की मां को लोगों ने 'ललिता पवार' तक कह दिया. वहीं एक यूजर ने लिखा, 'बिग बॉस दोनों को भेज दो उनकी मम्मियों के साथ.'
वीडियो में जब अंकिता की मां विक्की से बात करने की कोशिश करती हैं तो रंजना जैन उन्हें बुरी तरह चुप करवा देती हैं. उन्होंने गुस्से में विक्की जैन से कहा कि तुमने अंकिता को बहुत छूट दे दी है.
रंजना ने ये भी कहा कि अंकिता उन्हें चप्पल फेंककर मारती है, लात मारती है, ये सब देखकर उन्हें ठेस पहुंची है. कुछ समय बाद जब अंकिता ने अपनी मां से पूछा कि गेम कैसा चल रहा है, तब भी विक्की की मां ने उन्हें बोलने से रोक दिया. इस बार बिग बॉस को इंटरफेयर कर बोलना पड़ा कि सवाल अंकिता की मां से पूछा गया है, जवाब भी वही देंगी.
वीडियो में विक्की की मां अपने बेटे से पूछती हैं, 'तुम यहां हंसते हुए आए थे. क्यों रो रहे हो? रोओ मत.' अंकिता ने विक्की की मां से कहा, 'मां, मैं उसका ख्याल रखूंगी.' इस पर विक्की की मां कहती हैं, 'नहीं, तुम उसका ध्यान नहीं रख रही हो. देखो कितना रो रहा है मेरा बेटा. तुम्हारे लिए विक्की को भेजा था. यहां तो गेम उल्टा हो गया है. ये सुनकर अंकिता की आंखों में आंसू आ जाते हैं.'
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दिसंबर 2021 को शादी के बंधन में बंधे थे.
ये भी देखें : KWK 8: Rani Mukerji और Kajol ने खोली करण जौहर की पोल, Karan की वजह से सड़क पर आ गए थे पिता यश जौहर