Bigg Boss OTT 2 Winner Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव का जलवा बरकरार. कल यानी यानी अगस्त को हरियाणा के गुरुग्राम में एल्विश यादव का सम्मान समारोह रखा गया. जहां खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी पहुंचे.
सीएम ने एल्विश यादव के अभिनंदन समारोह में उनको सम्मानित किया. इस दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमेशा लाइफ में नशे से दूर रहें. गुरुग्राम के देवीलाल स्टेडियम में रखे गए एल्विश यादव के इस मीटअप में भारी संख्या में फैन्स इकट्ठा हुए.
इस दौरान, एल्वि श ने कहा कि मैं बहुत ज्यादा स्पेशल फील कर रहा हूं. जब मैंपहली बार मुख्यमंत्री साहब से मिला था, तब से ही बहुत स्पेशल फील आई. उन्होंने बुलाया और कहा कि आपने बहुत अच्छा काम किया है. वहीं, जब एल्विश से पूछा गया कि बिग बॉस के आगे अब क्या समझा जाए कि आप राजनैतिक रूप से एक्टि व होंगे या बॉलीवुड में जाएंगे ? इस पर एल्विश यादव ने जवाब दिया, 'मैंने कुछ नहीं सोचा है. यह समय बताएगा, जहां टाइम लेकर जाएगा, मैं वहां चला जाऊंगा.'
इससे पहले शनिवार को एल्विश अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव आए, जहां पर एक नया रिकॉर्ड कायम किया. इस लाइव में 5,95,000 से ज्यादा यूजर्स शामिल हुए. बड़ी संख्या में लोगों के जुड़ने की वजह सेइंस्टा लाइव भी बीच में रुक गया. इसके बाद एल्विश ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया.
ये भी देखें : Dulquer Salmaan के साथ फोटो लेते समय बुजुर्ग महिला ने लगाया था गलत तरह से हाथ, दर्द में थे एक्टर