भारत की पहली महिला पूर्व आईपीएस अधिकारी डॉ किरण बेदी (Kiran Bedi) के प्रेरणादायक जीवन को अब एक मोशन पिक्चर में बदल दिया जाएगा क्योंकि उन्होंने अपने जीवन पर एक बायोपिक की अनाउंसमेंट की है. जिसका नाम 'BEDI: द नेम यू नो' (BEDI: The Name You Know) है.
फिल्म के डायरेक्टर कुशल चावला अपने इंस्टा हैंडल पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'यह रहा! कुशल चावला की लिखित और निर्देशित डॉ. किरण बेदी के जीवन पर बायोपिक फीचर फिल्म हमारी अनाउंसमेंट है. उम्मीद है आपको मोशन पोस्टर देखने में आनंद आया होगा. अभी और भी बहुत कुछ आना बाकी है. बने रहें!.
हालांकि पूर्व आईपीएस किरण ने कहा है कि उन्हें पहले भी कई बार बार अपने जीवन पर फिल्म बनाने का प्रस्ताव मिला है. लेकिन अब समय आ गया है कि उनकी कहानी सबके सामने आए.
75 किरण ने खुलासा किया कि निर्देशक कुशाल चावला के साढ़े चार साल की रिसर्च ने उन्हें इस बार हां कहने पर मजबूर कर दिया. वह बताती हैं, 'मैं अपने असाइनमेंट के लिए पांडिचेरी में थी जब कुशल और उनके पिता और निर्माता गौरव चावला मेरे पास आए और कहा कि वे मुझ पर एक फिल्म बनाना चाहते हैं.'
कौन हैं किरण बेदी
किरण बेदी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1970 में की थी. उन्होंने अपनी आईपीएस ट्रेनिंग नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन, मसूरी से शुरू की थी. उस समय 80 पुरुष पुलिस अधिकारियों के बीच केवल एक महिला आईपीएस अधिकारी थी. किरण किरण बेदी 1972 में आईपीएस अधिकारी बनीं. वह देश की पहली महिला आईपीएस बनीं. 35 सालों तक देश की सेवा करने के बाद उन्होंने 2007 में रिटायरमेन्ट ले लिया. उस समय वह ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट के महानिदेशक के पद पर थीं.
ये भी देखें : Kartik Aaryan 1 करोड़ से 40 करोड़ की फीस तक पहुंचे?, एक्टर ने कहा- प्यार का पंचनामा के लिए मिले थे 70,000