रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर फिल्म 'एनिमल' (Animal) इस साल के अंतिम चरण में एक ब्लाक्बस्टर फिल्म साबित हुई. फिल्म को पहले दिन से दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. बता दें कि फिल्म का निर्देशन 'कबीर सिंह' फेम के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने किया है.
फिल्म में रणबीर के अलावा रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर अहम भूमिका में हैं. फिल्म में रश्मिका रणबीर कपूर की पत्नी का किरदार निभा रही हैं. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि रश्मिका 'एनिमल' के लिए पहली पसंद नहीं थीं? संदीप ने सबसे पहले रणबीर के अपोजिट परिनीति चोपड़ा को चुना था.
बॉलीवुड शादी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक परिनीति ने साल 2021 में अनाउंस किया था कि वह जल्द संदीप रेड्डी वांगा की निर्देशित फिल्म में नजर आएंगी. लेकिन बाद में एक्ट्रेस ने इस फिल्म से किनारा कर लिया और इम्तियाज अली की निर्देशित अपकमिंग फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' प्रोजेक्ट की तैयारी में लग गई.
एम9 न्यूज की एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि संदीप ने परिनीति का ट्रायल शूट किया था लेकिन संदीप को परिनीति इस खास नहीं लगी और उन्होंने एक्ट्रेस रिप्लेस कर दिया. बता दें, रश्मिका ने फिल्म में रणबीर की पत्नी 'गीतांजलि सिंह' का किरदार निभाया है.
ये भी देखें : Animal Day 2 Collection: फिल्म की दूसरे दिन बढ़ी कमाई, दुनियाभर में 200 करोड़ रु. का आंकड़ा किया पार