सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल एक दूसरे से 23 जून को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इससे पहले एक्ट्रेस के पाप शत्रुघ्न सिन्हा और मम्मी पूनम सिन्हा ने अपने घर 'रामायण' में 22 जून की शाम को पूजा रखी. जिसमें सोनाक्षी शामिल हुईं. इस पूजा में हुमा कुरैशी और साकिब सलीम भी शामिल हुए. बता दें कि यहां 'रामायण' नाम शत्रुघ्न के घर का है.
पूजा के बाद सोनाक्षी और मां पूनम पैपराजी से मिलीं और चहकती दिखीं. बता दें तकि 23 की सुबह सुबह ही कपल जहीर इकबाल के घर पर रजिस्टर्ड मैरिज करेगा, जिसके बाद शाम को ग्रैंड रिसेप्शन रखा जाए.
शादी से एक दिन पहले होने वाली दुल्हनिया सोनाक्षी ने मम्मी-पापा के साथ पूजा की. जो तस्वीर सामने आई हैं, उनमें घर में कुछ पंडित जमीन पर बैठकर पूजा करवा रहे हैं. घर-परिवार के लोग और करीबी दोस्त भी पूजा में शामिल हुए. वहीं मनीषा कोइराला ने भी खास तोहफा भिजवाया.
पूजा के बाद सोनाक्षी सिन्हा घर से बाहर आईं और पपाराजी को पोज दिए. पूनम सिन्हा की खुशी का भी ठिकाना नहीं था. उन्होंने पपाराजी को 'नमस्ते' कहा और जब उन्हें मुबारकवाद दी गई तो वह थैंक यू बोलीं.
ये भी देखें: Sonakshi Sinha शादी के बाद बदलेंगी अपना धर्म? एक्ट्रेस के ससुर ने दिया जवाब