नाग अश्विन की 'कल्कि 2898 AD'(Kalki 2898) का प्री-रिलीज़ इवेंट बुधवार शाम को मुंबई में आयोजित हुआ. जिसमें फिल्म की स्टार टीम शामिल हुई. इस प्री-रिलीज़ इवेंट में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) एक फॉर्म-फिटिंग ड्रेस में नजर आईं और उन्होंने हाई हील्स और ज्वैलरी के साथ अपने लुक को पूरा किया.
हालांकि इवेंट से पहले, दीपिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने बेबी बंप की एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें एक्ट्रेस बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'ठीक है बहुत हो गया...अब मुझे भूख लगी है!' वहीं प्री-रिलीज़ इवेंट में दीपिका हाई पेंसिल हील्स पहनना सबको हैरान कर रहा है. जबकि फैंस का मानना है कि प्रेगनेंसी में महिलाएं फ्लैट फुटवियर पहनना प्रेफर करती हैं.
वहीं इस दौरान दिग्गज स्टार अमिताभ बच्चन और साउथ स्टार प्रभास दीपिका को संभालने में काफी मस्ती करते दिखे. दरअसल दीपिका मंच से जैसे ही नीचे आती हैं उन्हें संभालने के लिए सबसे पहले प्रभास आगे बढ़ते हैं लेकिन उनके पीछे खड़े अमिताभ भी दीपिका की मदद करते हैं. लेकिन मजाक-मजाक में अमिताभ प्रभास को पीछे से जोर से पकड़ लेते हैं.
नाग का 'कल्कि 2898' एक डायस्टोपियन भविष्य पर आधारित है.फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे लोग काशी में रहने के लिए संघर्ष करते हैं. फिल्म में प्रभास एक इनामी शिकारी की भूमिका में हैं, जिसे देखकर लोग कल्कि के अवतार का इंतजार करते हैं. यह फिल्म 27 जून को तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Swara Bhasker ने रिविल किया बेटी का चेहरा, गार्डन में सनग्लासेस लगाई नन्ही राबिया दिखी बेहद क्यूट