'बिग बॉस 13' से फेम पाने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल का हाल ही में गाना धूप लगदी रिलीज होने वाला है. इस बीच एक्ट्रेस अपने अपकमिंग गाने की सफलता के लिए सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची है. जहां गणपति बप्पा के आगे माथा टेक कर उनका आशीर्वाद लिया.
इस दौरान पंजाब की कैटरीना कही जाने वाली पंजाबी सिंगर शहनाज सूट पहने सिर से दुपट्टा ओढ़ी नजर आईं. इस गाने को आवाज खुद शहनाज ने दी है. ये गाना 8 अप्रैल को यूट्यूब पर रिलीज होगा.
इस गाने का टीजर एक्ट्रेस ने 6 अप्रैल को फैंस के साथ शेयर किया था. इस गाने में बॉलीवुड एक्टर सनी सिंह भी नजर आएंगे.
इस गाने में शहनाज का बहुत सादगी वाला लुक देखने को मिला है. वहीं देखने में लगता लगता है सनी सिंह और शहनाज जिस रोल में है, वह गांव के एक कम आमदनी करने वाला कपल का रोल है , जो पैसों से ज्यादा अमीर तो नही है , लेकिन एक -दूसरे के प्यार से अमीर है.
‘बिग बॉस 13’ शहनाज गिल और आज की शहनाज में जमीन-आसमान का फर्क है. पंजाबी इंडस्ट्री में अपना जलवा दिखाने के बाद उन्होंने बॉलीवुड और अब ओटीटी पर भी अपना जलवा दिखा दिया है. शहनाज का सिंगिंग में बॉलीवुड डेब्यू किया है.
ये भी देखें: Vijay Deverakonda Cyber Crime: एक्टर की टीम ने फेक, निगेटिव प्रोपेगेंडा चलाने वालों के खिलाफ की शिकायत