फिल्म 'जय संतोषी मां' (Jai Santoshi Maa) फेम एक्ट्रेस बेला बोस (Bela Bose) के निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. 81 साल की एक्ट्रेस की मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई. इस बात की जानकारी दिग्गज एक्ट्रेस के बेटे अभिजीत (Abhijeet) ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दी है. उन्होंने 1950 से 1980 के दशक तक 200 से अधिक हिंदी और क्षेत्रिय भारतीय फिल्मों में एक्ट किया था.
एक्ट्रेस के बेटे अभिजीत सेन गुप्ता ने TOI को बताया कि उन्हें हाइपोनेट्रेमिया और कई मेडिकल समस्याओं के कारण लगभग 25 दिन पहले नवी मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिर मंगलवार दोपहर दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.' बता दें कि हाइपोनेट्रेमिया रक्त में सोडियम की बेहद कम मात्रा के कारण होता है.
बेला 'शिकार', 'जीने की राह' और 'जय संतोषी मां' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में प्रतिभाशाली अभिनय के लिए जानी जाती थीं. बेला बेहद मल्टी-टैलेंटेड थीं. उन्हें उनकी एक्टिंग से ज्यादा डांस के लिए जाना था. उन्हें मणिपुरी क्लासिकल डांस फॉर्म में महारथ हासिल थी.
ये भी देखें: 'Dadasaheb Phalke Award' नाइट में सितारों ने की शिरकत, Rekha और Alia Bhatt ने जीता दिल