Besharam Rang Controversy: 12 दिसंबर को दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान अपने पहले गाने बेशर्म रंग की रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में है. गुरुवार को गुरुवार को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने मेकर्स को फिल्म में 'बदलाव' करने का निर्देश दिया था.
अब इस मामले पर CBFC के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी (Pahlaj Nihalani) ने प्रतिक्रिया दी है और पठान को 'विवाद का शिकार' बताया है. उन्होंने कहा कि CBFC ने मंत्रालय के दबाव में फैसला लिया होगा. ई-टाइम्स से बातचीत करते हुए पहलाज ने कहा कि 'ऐसी कोई गाइडलाइन नहीं है कि कलर की वजह से कही कट दिया जाएगा.
आप तब बदलाव के लिए कह सकते हैं जब उसमें कोई वल्गैरिटी और आपत्तिजनक सीन्स हो, लेकिन अगर वो सिर्फ कलर की वजह से फिल्म में कोई सीन कट करने के लिए कहेंगे, तो ये गलत प्रक्रिया है. पठान केवल विवादों की विक्टिम बनी है. सैफरन कलर को लेकर सेंसर बोर्ड को प्रेशर होगा, वरना उन्होंने ट्रेलर में कॉस्टयूम को क्लियर कर दिया था.'
उनहोंने आगे कहा कि 'ये कमिटी का निर्णय होता है कि किस तरह के कट और बदलाव की फिल्म में जरुरत है. वह उसका रिवाइज वर्जन देखेंगे. प्रसून जोशी शायद अपना बयान दे सकते हैं, लेकिन उन्हें एक्सामाइन कमिटी के साथ फिल्म देखने का राइट नहीं है.'
गुरुवार को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने यशराज के मेकर्स को जिन सीन्स में चेंज हैं उसका रिवाइज वर्जन भेजने के लिए कहा है.
बेशर्म रंग गाने में दीपिका पादुकोण की सेफरन रंग की मोनोकिनी को लेकरमध्यप्रदेश और महाराष्ट्र तक में फिल्म का विरोध हुआ था. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Football player Pele dies: बॉलीवुड स्टार्स ने जताया शोक, अभिषेक-करीना समेत कई स्टार्स ने किया पोस्ट