शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म 'पठान' (Pathaan) अपने गाने 'बेशर्म रंग' को लेकर विवादों में घिर गई है. इस फिल्म का विरोध होना शुरु हो गया है और फिल्म पर बैन की मांग शुरू हो गई है. एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम दास के कमेंट के बाद अब 'बाहुबली' फिल्म के निर्माता की प्रतिक्रिया सामने आई है.
एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम दास ने कहा था कि फिल्म 'पठान' दोषों से भरी है और विषाक्त मानसिकता की है. गाने के दृश्य को, पोशाक को ठीक किया जाए, वरना फिल्म को मध्य प्रदेश में रिलीज करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इस कमेंट पर बाहुबली के निर्माता शोबू यारलागड्डा (Shobu Yarlagadda) ने रीट्वीट कर कहा कि 'हम वास्तव में बहुत नीचे जा रहे हैं.'
बता दें कि, शाहरुख खान ने फिल्म 'पठान' से चार साल बाद पर्दे पर वापसी की है, गाने में दीपिका के आउटफिट के रंग को लेकर हंगामा शुरु हुआ है. यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें: Anees Bazmee ने Hera Pheri 3 की अटकलों पर जताई नाराजगी, कहा- स्क्रिप्ट देखने के बाद ही करेंगे फैसला