आज के समय में रिलीज हो रही हाई बजट फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिर रही हैं. कई मेगा बजट की बॉलीवुड फिल्मों को दर्शकों ने सिरे से खारिज कर दिया है, इसमें अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज' से लेकर हाल ही में रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' तक शामिल हैं.
द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files)
कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती निर्देश विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को केवल 14 करोड़ में बनाया गया, लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 300 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है. असल कहानी पर आधारित इस फिल्म ने लोगों का दिल जीत लिया. ये फिल्म 11 मार्च 2022 को रिलीज हुई थी.
विक्की डोनर (Vicky Donor)
एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. उन्हीं में से एक फिल्म है 'विक्की डोनर'. यह फिल्म आज भी अपनी अलग कहानी के लिए दर्शकों के दिल में बसी है. साल 2012 में शूजित सरकार के निर्देशन में बनी ये फिल्म 'विक्की डोनर' करीब 5 करोड़ के बजट में बनी थी. लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 67 करोड़ रुपये की कमाई की.
कहानी (Kahani)
बेहतरीन एक्ट्रेस में शुमार विद्या बालन की फिल्म 'कहानी' को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. ये फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी. फिल्म 'कहानी' करीब 8 करोड़ के बजट में बनाई गई थी, लेकिन इसकी स्टोरी ने सबको बहुत ज्यादा प्रभावित किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 104 करोड़ की बंपर कमाई की थी. सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने तीन नेशनल अवॉर्ड और 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते .
स्त्री (Stree)
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टार ये फिल्म एक हॉरर-कॉमेडी है. अमर कौशिक के निर्देशिन में बनी ये फिल्म चंदेरी के लोगों के बारे में है, जो एक महिला की आत्मा स्त्री के लगातार डर में रहते हैं. स्त्री की आत्मा त्योहारों के दौरान रात में पुरुषों पर हमला करती है. यह फिल्म 31 अगस्त, 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीय महज 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 180.76 करोड़ रुपये का ग्रोस कलेक्शन किया था. रिलीज होने के 18 दिनों में ही 'स्त्री' ₹100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी.
बधाई हो (Badhaai Ho)
अमित रविंद्रनाथ शर्मा के निर्देशित में बनी इस फिल्म की कहानी एकदम अलग है. फिल्म में आयुष्मान खुराना, नीना गुप्ता, गजराज राव, सुरेखा सीकरी और सान्या मल्होत्रा के साथ नजर आए थे. ये कॉमेडी-ड्रामा एक ऐसे कपल की कहानी है जिनके बच्चे जवान होते हैं ऐसे में उनकी प्रेग्नेंसी के ऐलान से उनके परिवार में कोहराम मच जाता है.
18 अक्टूबर, 2018 को रिलीज़ हुई यह फिल्म एक जबरदस्त हिट थी. यह ₹29 करोड़ के बजट में बनी थी और फिल्म ने ₹221.44 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. फिल्म ने दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीते थे.
ये भी देखें : Neena Gupta ने रिलेशनशिप और शादी पर की बात, कहा- आदमी और औरत के बीच कभी प्यार नहीं होता...