'भाबीजी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Par Hai) के मलखान यानी दीपेश भान (Deepesh Bhan) का 23 जुलाई को 41 साल की उम्र में निधन हो गया. दीपेश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे. उन्होंने अपनी फनी वीडियो से फैंस के दिलो पर राज किया. अब दीपेश का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है.
वीडियो में दीपेश 'मलखान' के किरदार में नजर आ रहे हैं. वीडियो में दीपेश ने कहा, 'दो औरते अगर खुसर-पुसर कर रही हो तो ये समझ जाइए डाटा ट्रांसफर हो रहा है, और जब ये बोल दें, कि हटाओ बहन हमको क्या लेना है तो समझ जाइए डाटा सेव हो गया है और वायरल होने के लिए तैयार है.'
दीपेश ने ये आखिरी पोस्ट तीन दिन पहले शेयर किया था. दिपेश ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'मल्खान क्या ने ज्ञान दे दिया.' भगवान आपका भला करें.
दीपेश का आखिरी पोस्ट देखकर फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं. फैंस ने उनके पोस्ट पर शोक जताते हुए कमेंट किए.
रिपोर्ट के मुताबिक, दीपेश जब सुबह क्रिकेट खेल रहे थे, तभी वो अचानक से गिर गए. जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया. हॉस्पिटल में दीपेश को मृत घोषित कर दिया गया.
ये भी देखें: Ranbir Kapoor की फिल्म 'Shamshera' का बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला जादू , 'सम्राट पृथ्वीराज' से रही पीछे