एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) ने सूरज बड़जात्या की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मैंने प्यार किया' से डेब्यू किया और रातों-रात स्टार बन गईं. इतनी बड़ी फेम के बाद भी एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर से किनारा कर लिया था. हाल में एक्ट्रेस को सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में देखा गया था. हाल के एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि आखिर अपने एक्टिंग करियर को छोड़ उन्होंने परिवार को क्यूं चुना और दोनों को एक साथ लेकर क्यूं नहीं आगे बढ़ी.
रेडियो नशा से बात करते हुए भाग्यश्री ने कहा कि, 'एक बच्चे को उसकी मां की जरुरत होती है और उस वक्त मैं काफी छोटी थी. मुझमें इतनी क्षमता नहीं थी कि मैं खुद की, अपने परिवार की और बच्चों की भी देखभाल कर सकूं. मेरी नई- नई शादी हुई थी. उसके ठीक एक साल बाद अभिमन्यु का जन्म हुआ था. मुझे लगा कि कि मैं इन सभी जिम्मेदारियों को एक साथ संभालने के लिए बहुत छोटी थी. ऐसे में मुझे प्रायोरिटी सेट करनी थी और मैने अपने बच्चे को समय देना ठीक समझा. मैंने अपने जीवन को प्रायोरिटी दी क्योंकि वे मेरी प्रायोरिटी थी.'
बता दें कि कुछ साल पहले भाग्यश्री अपने पति हिमालय दासानी के साथ रियलिटी शो 'नच बलिए' में नजर आई थीं. वह डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' सुपर मॉम्स सीजन 3 की जजों में से एक थीं.
ये भी देखिए: पश्चिम बंगाल में 'The Kerala Story' पर लगे बैन को लेकर मेकर्स ने खटखटाया Supreme Court का दरवाजा