एक्टर मनोज बाजपेयी ने अपनी आने वाली फिल्म 'भैया जी' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. मनोज बाजपेयी की यह फिल्म 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसका टीजर कल दोपहर यानी 20 मार्च को 2 बजकर 42 मिनट पर जारी किया जाएगा. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'आ गए हैं वो.' फिल्म का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है.
पोस्टर में माथे पर खून की एक लकीर और सिगरेट पीते हुए मनोज बाजपेयी बेहद खतरनाक लग रहे हैं. उनके बैठने का देसी अंदाज दर्शकों का दिल जीत रहा है. मनोज धोती-कुरता और कोट पहन सड़क पर बैठे दिख रहे हैं. पोस्टर ने उनके फैंस को एक बार फिर एक अलग अंदाज में देखने के लिए बेताब कर दिया है.
मनोज अपने देसी किरदार और वर्सटाइल एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से कई वेब सीरिज से लोगो का मनोरंजन भी किया है. मनोज बाजपेयी को आखिरी बार 'जोरम' और कोंकणा सेन शर्मा के साथ नेटफ्लिक्स 'सीरीज किलर' सूप में भी देखा गया था