सिनेमाहॉल से लेकर OTT पर धमाल मचाने वाले एक्टर मनोज बाजपेई अपने करियर की 100वीं फिल्म भैय्या जी लेकर आने वाले हैं. इस फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर सामने आ गया हैं.
ट्रेलर में मनोज इस बार देसी एक्शन कलाकार बनकर लौटे हैं. ट्रेलर में मनोज का किरदार पहले तो बेबस दिया है फिल्म बदले की आग में जलते हुए खतरनाक रुप लेते दिखाया गया है. फिल्म में भाई की मौत का बदला लेते दिखाया हैं.
भैया जी' के ट्रेलर को शेयर करने के साथ ही मनोज बाजपेयी ने रिलीज डेट का भी एलान किया है. ट्रेलर के कैप्शन में उन्होंने लिखा 'प्रतिशोध का निवेदन.'
वहीं इस फिल्म का गाना 'बाघ का करेजा' भी रिलीज किया गया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस गाने में आपको मनोज बाजपेयी के एक्शन अवतार की झलक देखने को मिल जाएगी.
भैया जी के इस गीत को मशहूर सिंगर मनोज तिवारी ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. जबकि डॉ सागर ने भैया जी के इस सॉन्ग के बोल को लिखा है. गाने को देखने पर पता चल रहा है कि किस तरह से मनोज फिल्म में दुश्मनों का खात्मा करते दिख रहे हैं.
तकरीबन 30 साल के फिल्मी करियर में बतौर अभिनेता मनोज बाजपेयी ने एक से बढ़कर एक मूवी में काम किया है. ऐसे में अब वह भैया जी के रूप में अपनी 100वीं फिल्म के लिए तैयार हैं.
ये भी देखें: 'Heeramandi' को ट्रोल करने वाले पाकिस्तानी डॉक्टर की तारीफ में बोलें Vivek Agnihotri, कहा - शानदार आलोचना