Bhumi Pednekar Movie Bhakshak Teaser: एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की नई फिल्म ‘भक्षक’ का मेकर्स ने टीजर रिलीज कर दिया है. इस क्राइम ड्रामा में भूमि इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट के किरदार में नजर आ रही हैं, जो सच को दुनिया के सामने लाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं.
टीजर में देखा जा सकता है कि जर्नलिस्ट का किरदार निभा रहीं भूमि पेडनेकर को एक टिप मिलती है कि एक बालिका गृह में बच्चियों के साथ गलत हो रहा है. जिसका सच पता लगाने के लिए भूमि निकल पड़ती हैं
भूमि के अलावा फिल्म में संजय मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव और साई ताम्हणकर जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं.
शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज के बैनर तले बनी फिल्म ‘भक्षक’ के प्रोड्यूसर गौरी खान और गौरव वर्मा हैं. पुलकित के डायरेक्श में बनी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘भक्षक’ 9 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी.
ये भी देखें : Koffee With Karan 8: Orry कर रहे हैं पांच लोगों को डेट, खुद को बताया चीटर; Karan Johar हुए बुरी तरह रोस्ट