एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) अपनी अपकमिंग फिल्म 'भक्षक' (Bhakshak) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. उनकी फिल्म फरवरी में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. अब देखने वाली बात ये है कि अक्सर उनकी फिल्म फरवरी के महीने में ही रिलीज होती है.,.. तो अब भूमि ने इसके पीछे का कारण बता ही दिया है.
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक , भूमि ने बताया कि , 'अभिनय की दुनिया में कदम रखने के बाद से ही फरवरी का महीना मेरे लिए सबसे खास रहा है. मेरी पहली फिल्म 'दम लगा के हईशा' फरवरी में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने मुझे इंडस्ट्री में एक अलग पहचान दिलाई है. तभी से मुझे यह महीना अपनी फिल्मों के रिलीज के लिए भाग्यशाली लगता है.'
भूमि ने आगे कहा कि 'मेरी फिल्म 'बधाई दो' भी फरवरी महीने में रिलीज हुई थी. यह फिल्म न केवल मेरे करियर के लिए, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी गेम-चेंजिंग फिल्म साबित हुई. मेरी आगामी फिल्म 'भक्षक' भी फरवरी में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं. मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म भी दर्शकों को पसंद आएगी और बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कलेक्शन करने में सफल साबित होगी.'
ये भी देखें: Love And War:रणबीर, आलिया और विक्की कौशल की तिगड़ी नजर आएगी साथ, संजय भंसाली ने किया नई फिल्म का ऐलान