Sanjay Leela Bhansali introduces his music label Bhansali Music: बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशकों में शुमार संजय लीला भंसाली अब दर्शकों के लिए नई सौगात लेकर आए हैं. भंसाली ने 'भंसाली म्यूजिक' के नाम से अपना म्यूजिक लेबल लॉन्च किया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर भंसाली ने इसकी जानकारी दी.
सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर करते हुए भंसाली ने लिखा- 'संगीत मुझे बहुत खुशी और शांति देता है. यह मेरे अस्तित्व का अभिन्न अंग है. मैं अब अपना खुद का म्यूजिक लेबल 'भंसाली म्यूजिक' लॉन्च कर रहा हूं. मैं चाहता हूं कि दर्शक उसी आनंद और आध्यात्मिक जुड़ाव का अनुभव करें, जो मुझे तब महसूस होता है जब मैं संगीत सुनता हूं या बनाता हूं.'
संजयलीला भंसाली इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'हीरामंडी' के प्रमोशन में बिजी हैं. इस सीरीज से वो बतौर डायरेक्टर OTT डेब्यू कर रहे हैं. यह एक मल्टी-स्टारर वेब सीरीज है, जिसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल, संगीदा शेख समेत कई कलाकार नजर आएंगे. ये सीरीज जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आएगी.
इसके अलावा कुछ वक्त पहले भंसाली ने नई फिल्म 'लव एंड वॉर' का भी ऐलान किया था. जिसमें आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल की तिगड़ी नजर आएगी.
ये भी देखें : Rakhi Sawant के एक्स पति Adil Khan Durrani ने गुपचुप तरीके से रचाई शादी, इस एक्ट्रेस से किया निकाह?