दो साल पुराने ड्रग्स मामले में कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) के लिए कानूनी संकट खड़ा हो रहा है. एएनआई की रिपोर्ट मुताबिक मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने फिर से भारती और हर्ष के खिलाफ 200 पन्नों की याचिका दायर की है. जानकारी के मुताबिक एनसीबी ने दावा किया था कि प्रॉसिक्यूशन पक्ष सुने बिना कपल को जमानत दे दी गई थी.
बता दें, सुशांत सिंह की मौत के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बाद एक ड्रग्स के खुलासे हुए थे. जिनमें से एक नाम था कॉमेडियन भारती और उनके पति हर्ष का. साल 2020 में कॉमेडियन के घर अंधेरी से 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया गया था. एनसीबी के अधिकारियों के हवाले से एएनआई ने कहा, 'भारती और उनके पति हर्ष दोनों ने ड्रग्स का सेवन स्वीकार किया था.
ये भी देखें : Vivek Agnihotri का Bollywood पर गुस्सा, कहा- 'अंधा, बहरा और गूंगा हैं
हालांकि अब कपल का 6 महीने का बेबी है. दोनों ने एक साथ काफी सारे रियलिटी शो होस्ट किए है. इन दिनों भारती ज़ी टीवी का शो 'सारे गा मा पा लिटिल चैम्प' होस्ट कर रही हैं.