फेमस कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh)प्रेगनेंट हैं. वो अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ टीवी शो ‘हुनरबाज’ (Hunarbaaz )होस्ट कर रही हैं. इस शो में करण जौहर, परिणीति चोपड़ा और मिथुन चक्रवर्ती जज हैं. शो के दौरान भारती को शो के मेकर्स ने सरप्राइज दिया और उनके लिए सेट पर ही बेबी शॉवर सेरेमनी सेलिब्रेट की गई.
ये भी देखें:Badhai Do Review: Rajkumar Rao और Bhumi Pednekar की शानदार एक्टिंग लेकिन पटरी से उतर गई फिल्म!
सेरेमनी का एक प्रोमो कलर्स ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. प्रोमो में हर्ष, भारती की आंखों पर काले रंग की पट्टी बांधकर उन्हें स्टेज पर ले जाते हैं और वहां रखे सोफे पर बैठा देते हैं. इसी बीच शो के जजेज भी स्टेज पर आ जाते हैं और अचानक से भारती के आंखों की पट्टी हटाकर उन्हें सरप्राइज देते हैं.
ये सब देखकर भारती बहुत खुश हो जाती है. करण जौहर बताते हैं कि इंडिया की पहली प्रेग्नेंट टीवी एंकर की गोद भराई शुरू होने जा रही है. इसके बाद परिणीती समेत सभी उन्हें बधाई देते है. भारती चैनल को शुक्रिया अदा करती है. प्रोमो में दिखाया गया है कि जजेस भारती के साथ काफी मस्ती करते हैं.