कॉमेडियन भारती सिंह ने (Bharti Singh) हाल ही में अपने प्रेग्नेंट होने की जानकारी दी थी. अब वो कलर्स चैनल के शो 'हुनरबाज- देश की शान' (Hunarbaaz) को एंकर करने जा रही हैं.इसमें उनके साथ हर्ष लिम्बाच्या भी नजर आएंगे. भारती ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह खुद को देश की पहली प्रेग्नेंट एंकर बता रही हैं.
भारती ने इस वीडियो में कहा कि वो उस पुरानी सोच को बदलना चाहती हैं जिसके तहत महिलाओं के प्रेग्नेंट होने के बाद उन्हें घर पर रहने के लिए मजबूर कर दिया जाता है. भारती सिंह का वीडियो चैनल ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है. इसमें उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान शूटिंग करने के एक्सपीरियंस को शेयर किया है.
ये भी देखें : Rajkummar Rao ने अपनी अगली फिल्म के लिए मिलाया Raj और DK से हाथ, फोटो शेयर कर कही ये बात
इस वीडियो में हर्ष लिम्बाचिया ( Haarsh Limbachiyaa) भी नजर आए, जिन्होंने शूटिंग के दौरान की अपनी चिंता जाहिर की. वहीं भारती शो के मेकर्स का भी इस दौरान मजाक उड़ाती हैं. वो कहती हैं, 'मेकर्स काम तो तीन लोगों से ले रहे हैं लेकिन पैसे सिर्फ दो के ही दे रहे हैं.'
इससे पहले भारती ने अपने पांचवे महीने में प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज सुनाई थी और कहा था कि वह और हर्ष लिम्बाचिया डिलीवरी होने तक काम करेंगे, जिससे बेबी के आने के बाद वह दोनों निश्चिंत होकर उसके साथ समय बिता सकें.