'Bhediya' Box Office Collection Day 1: वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'भेड़िया' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग की है. इस फिल्म के ईवनिंग और नाइट शोज हाउसफुल रहे. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श और रमेश बाला ने पहले दिन की कमाई के आंकड़े ट्विट कर शेयर किए है.
अमर कौशिक द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म के ओपनिंग डे की बीत करें तो तरण आदर्श के मुताबिक भारत में इस फिल्म ने करीब 7.48 करोड़ रु. की कमाई की है. वहीं रमेश बाला के मुताबिक इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड कलेक्शन करीब 12.6 करोड़ रु. का किया है.
'भेड़िया' ने PVR, Inox और Cinepolis में करीब 3.50 करोड़ की कमाई की है. मतलब 50 फीसदी कमाई केवल इन तीन नेशनल चैन्स से हुई है. ट्रेड एनालिस्ट उम्मीद जता रहे हैं कि 'भेड़िया', शनिवार को 50 फीसदी तक और रविवार को 30-40 फीसदी तक जंप कर सकती है. खैर, हालात यही कह रहे है कि अभी इस फिल्म पर 'दृश्यम 2' हावी रहेगी.
ये भी देखें: Karan Johar के रेस्टोरेंट पहुंची Sonam Kapoor, पार्टी में Ananya और Aryan Khan भी रहे मौजूद