Bheed Teaser Release: राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) स्टारर फिल्म भीड़ का पहला टीजर रिलीज कर दिया गया है. देश में 2020 में कोरोना काल के दौरान लगाए गए लॉकडाउन पर बनी फिल्म का टीजर एक बार फिर उस दर्दनाक मंजर की याद दिलाता है. अनुभव सिन्हा की इस सोशल ड्रामा को ब्लैक एंड व्हाइट में बनाया गया है.
सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए राजकुमार राव ने लिखा, 'हम कहानी बता रहे हैं उस वक्त की जब बटवारा देश में नहीं, समाज में हुआ था.'
फिल्म 2020 में भारत में COVID-19 महामारी के दौरान लगाए गए लॉकडाउन पर आधारित है. यह उन प्रवासी मजदूरों की मार्मिक कहानी है जो अपने गांव अपने घर जाने की कोशिश के दौरान बुनियादी जरूरतों के बिना फंसे हुए थे.
'भीड़' की तुलना 1947 में भारतीय उपमहाद्वीप के भारत और पाकिस्तान के बटवारे से की गई है. यह वो समय था जब इतिहास के सबसे बड़े पलायन में लोगों को अपना घर बार छोड़ना पड़ा था.
'भीड़' में पंकज कपूर, आशुतोष राणा, दीया मिर्जा, वीरेंद्र सक्सेना, आदित्य श्रीवास्तव, कृतिका कामरा और करण पंडित भी हैं. अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Jaya Bachchan ने पैपराजी को मुस्कुराते हुए दिए पोज, कहा- देखो कितना हंस रही हूं