Bheed Trailer Out: 'भीड़' (Bheed) के टीजर को देखकर लोगों को ट्रेलर का काफी इंतजार था अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि सरकार ने लॉकडाउन का एलान कर दिया है, जिसके बाद श्रमिकों की जिंदगी कैसे बदल गई है, पलायन के चलते लोगों पर लाठीचार्ज हो रहा है. लोगों के साथ न्याय नहीं, भेदभाव हो रहा है.
इसमें दिखाया है कि इस समस्या के बीच नेताओं और लोगों के जातिवाद और धर्मवाद को दिखाया है साथ ही और महिलाओं के संघर्ष को दिखाया है. वहीं राजकुमार का गरीबी को लेकर डायलॉग भी ट्रेलर में जान फूंक रहा है. अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित ये फिल्म 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
फिल्म 'भीड़' उस समय के सामाजिक विषय की कठोर वास्तविकता को दर्शाती है जब देश में लॉकडाउन लगा दिया गया था. राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) स्टारर यह कहानी उस समय की कहानी है जब देशभर में लॉकडाउन के बीच प्रवासी कामगार फंसे हुए थे, अपने घर का रास्ता खोजने की कोशिश कर रहे थे. इस फिल्म में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर के साथ पंकज कपूर (Pankaj Kapoor), आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) और दीया मिर्जा (Dia Mirza), कृतिका कामरा (Kritika Kamra) जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
ये भी देखें: Oscars से पहले अमेरिका के लिए रवाना हुईं Deepika Padukone, एयरपोर्ट पर पैपराजी को दिए पोज