भोजपुरी फिल्म जगत से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. बिहार के कैमुर जिले में रविवार शाम एक सड़क हादसे में भोजपुरी एक्ट्रेस आंचल तिवारी और सिमरन श्रीवास्तव की मौत हो गई. मरने वालों में सिंगर छोटू पांडे और गितकार सत्यप्रकाश मिश्रा का नाम भी सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में कुल 9 लोगों की जान जा चुकी है.
जिला पुलिस ने इनकी मौत की पुष्टी भी की है. बताया जा रहा है कि सभी स्कॉर्पियो पर सवार थे. स्कॉर्पियो पहले बाइक से टकराई और फिर ट्रक से जा भिड़ी, जिससे ये भयानक हादसा हुआ. फिलहाल ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है.
घटना रविवार की शाम मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास जीटी रोड पर हुई थी. मोहनिया के डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान सोमवार को की गई और उनमें भोजपुरी गायक विमलेश पांडे उर्फ छोटू पांडे भी शामिल हैं. अन्य मृतकों की पहचान आंचल तिवारी, सिमरन श्रीवास्तव, प्रकाश राम, दधिबल सिंह, अनु पांडे, शशि पांडे, सत्य प्रकाश मिश्रा और बागीश पांडे के रूप में हुई.
ये भी देखिए: आज पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे गज़ल गायक Pankaj Udhas, बेटी नायाब ने नम आंखों से शेयर किया नोट