Bholaa Box Office Collection Day 3: अजय देवगन (Ajay devgn) और तब्बू (Tabu) स्टारर 'भोला' (Bholaa) ने तीसरे दिन रफ्तार पकड़ी है. फिल्म ने शनिवार को ₹12.10 करोड़ कमाए, जिससे कुल कमाई ₹30.70 करोड़ हो गए. एक्शन थ्रिलर को 30 मार्च को रामनवमी पर रिलीज़ किया गया था और इसने 11.2 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी. 'पठान' (Pathaan) और 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhuthi Mai Makkar) के बाद 'भोला' साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर है. इन फिल्मों ने ₹57 करोड़ और ₹15.73 करोड़ कमाए थे.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने बॉक्स-ऑफिस के आंकड़ों को शेयर करते हुए जानकारी दी है.
अजय देवगन निर्देशित 'भोला' तमिल फिल्म 'कैथी' का रीमेक है. इसमें दीपक डोबरियाल और गजराज राव भी शामिल हैं. इससे पहले अजय 'यू मी और हम', 'शिवाय' और 'रनवे 34' को डायरेक्ट कर चुके हैं.
ये भी देखें: Apurv Agnihotri और Shilpa Saklani ने खोले 'Big Boss' हाउस के राज, कहा - लोग अवसाद में चले जाते हैं