सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की मच अवेटेड फिल्म 'भोला' (Bholaa) की टीजर का रिलीज डेट जारी कर दिया गया है. अजय ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नए पोस्टर के साथ टीजर की रिलीज की तारीख की घोषणा की है. 24 जनवरी 2023 को इस धमाकेदार फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा.
शेयर किए गए पोस्टर में अजय हाथ में त्रिशूल पकड़े नजर आ रहे हैं. जिसमें एक्टर माथे पर भस्म लगाए शानदार लुक दे रहे हैं. पोस्टर शेयर करते हुए अजय ने कैप्शन में लिखा, 'तीन दिनों में अनस्टॉपेबल का अनुभव करें.'
'भोला' तमिल फिल्म 'कैथी' का हिंदी रीमेक है, जो 2019 में रिलीज हुई थी. फिल्म को अजय ने ही डायरेक्ट किया है, जोॉ 30 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. भोला अजय के साथ तब्बू भी नजर आने वाली हैं. दोनों को आखिरी बार 'दृश्यम 2' में एक साथ में देखा गया था, जो काफी हिट फिल्म साबित हुई थी.
ये भी देखिए: Abhay Deol ने Anurag Kashyap को बताया झूठा और जहरीला, अपने ऊपर लगे आरोपो का दिया जवाब