अजय देवगन (Ajay Devgn) की अपकमिंग फिल्म 'भोला' (Bholaa) का पहला गाना 'नजर लग जाएगी' सोमवार को रिलीज हो गया. इस रोमांटिक सॉन्ग में अजय के साथ अमाला पॉल (Amala Paul) नजर आ रही हैं.
इस गाने को रवि बसरूर ने कम्पोज़ किया है और इसे गाया है जावेद अली ने. बता दें इस चार मिनट के गाने को - वाराणसी में शूट किया गया है. पूरे गाने में दोनों की लव स्टोरी की झलक दिखाई जा रही है की कैसे अजय, अमला के प्यार में पड़ जाते हैं.
जहां गाने में अजय गुंडे की भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस डॉक्टर के किरदार में दिखाई दे रही हैं. अजय ने अपने इंस्टा हैंडल पर गाने को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'देखिए एक शापित प्रेम कहानी - 'नज़र लग जाएगी.'
फैंस को सॉन्ग बेहद पसंद आ रहा है. एक यूजर ने कॉमेंट्स सेक्शन में लिखा, 'ये मूवी थिएटर्स में आग लाएगी.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या गाना है सर.' बता दें, फिल्म 'भोला' 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Kartik Aryan ने Sara Ali Khan संग वायरल हुई तस्वीरों पर दिया जवाब, तोड़ी रिलेशनशिप पर चुप्पी