Bholaa Teaser Released: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) कामयाबी के बाद अब अजय देवगन (Ajay Devgn) की अपकमिंग फिल्म 'भोला' (Bholaa) का टीजर रिलीज किया गया है. इस धमाकेदार टीजर को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म फुल ऑन सस्पेंस और एक्शन थ्रिलर साबित होगी.
'भोला' के इस टीजर की शुरुआत में आपको अनाथालय में मौजूद एक ज्योति नाम की छोटी बच्ची दिखाई देगी, जिसे कोई मिलने आने वाला होता है. ये सुनकर बच्ची हैरान हो जाती है.
इसके बाद जेल में मौजूद अजय देवगन को दिखाया जाता है, जो श्रीमदभगवत गीता पढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. टीजर के ब्रैकग्राउंड में एक आवाज सुनाई देती है कि ये वो शख्स है, जो जब भी भस्म लगाता है तो लोगों को भस्म कर देता है. टीजर के आखिर में एक्शन सीक्वेंस में अजय देवगन अपना जलवा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं.
'भोला' का टीजर सस्पेंस से भरपूर है और अजय देवगन एक डार्क कैरेक्टर में नजर आ रहे हैं. टीजर के अंत में एक्शन सीक्वेंस में अजय देवगन अपना जलवा दिखाते नजर आ रहे हैं
इस फिल्म का डायरेक्शन खुद अजय देवगन ने किया है. अजय के अलावा इस फिल्म में एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) लीड रोल में मौजूद हैं.
अजय देवगन की फिल्म 'भोला' साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कैथी' का हिंदी रीमेक है. ओरिजिनल फिल्म में सुपरस्टार कार्थी शिवकुमार ने लीड रोल निभाया था.
ये भी देखें : Ira Khan ने शेयर किया नूपुर शिखरे संग सगाई का वीडियो, गेस्ट लिस्ट को लेकर कही ये बात