Bholaa Trailer Out: अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) स्टारर फिल्म 'भोला' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. एक्शन से भरपूर ये ट्रेलर सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. दो मिनट 33 सेकेंड के इस ट्रेलर की शुरुआत तब्बू के डायलॉग से होती है. ट्रेलर में अजय का लुक, एग्रेशन और एक्शन सब कुछ जबरदस्त है.
ट्रेलर के बैकग्राउंड में 'आज फिर जीने की तमन्ना है' गाना सुनाई दे रहा है. ये फिल्म फैंस को एक्शन, रोमांच और इमोशन का फुल डोज देने वाली है. मूवी में अजय कैदी के रोल में हैं, तो तब्बू पुलिस इंस्पेक्टर बनी हैं. ट्रेलर को शेयर करते हुए अजय ने लिखा लड़ाइयां हौसलों से जीती जाती हैं संख्या बल और हथियारों से नहीं.
फिल्म की कहानी ड्रग माफिया के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में बाप-बेटी के बीच की बॉन्डिंग भी देखने को मिलेगी. एक्टिंग के अलावा अजय ने फिल्म के डायरेक्शन की भी कमान संभाली है. फिल्म में राय लक्ष्मी, दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा नजर आएंगे. इसके अलाव अभिषेक बच्चन, अमाला पॉल का कैमियो अपीयरेंस है. 'भोला' 30 मार्च, 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
ये भी देखें : Khushboo Sundar ने अपने पिता को लेकर किया खुलासा, कहा- 'मैं आठ साल की थी तब पिता ने मेरे साथ...'