फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiya 2) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रह रहै हैं. फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज (Title Track Released) हो गया है. रिलीज के साथ ही ये सॉन्ग धूम मचा रहा है. कुछ ही मिनटों में इसे हजारों व्यूज भी मिल गए हैं. गाने का म्यूजिक अक्षय कुमार की भूल भुलैया के टाइटल ट्रैल के मिलता जुलता है.
गाने में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) जबरदस्त डांस मूव्ज दिखाते नजर आ रहे हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जो फैंस को काफी पसंद आया था. अब फिल्म का टाइटल ट्रैक फैंस का दिल जीत रहा है. साथ ही इस गाने ने फैंस का एक्साइटमेंट और बढ़ा दिया है.
फिल्म के पहले भाग के ओरिजिनल ट्रैक को प्रीतम ने कंपोज किया था. जबकि गाने को तनिष्क बागची ने रीक्रिएट किया है. वहीं, गाने कार्तिक के शानदार डांस मूव्स को बॉस्को और सीजर ने कोरियोग्राफ किया है.
ये भी देखें :Dharmendra हुए अस्पताल से डिस्चार्ज, वीडियो शेयर कर एक्टर ने बताया अपना हाल
इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में एक्टर कार्तिक आर्यन, एक्ट्रेस कियाराआडवाणी (Kiara Advani) के साथ-साथ एक्ट्रेस तब्बू मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं. 'भूल भुलैया 2' 20 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.