'भूल भुलैया' के पहले और दूसरे पार्ट की सक्सेस के बाद नई कास्ट के साथ 9 मार्च को कार्तिक आर्यन, अनीस बाजमी निर्देशित 'भूल भुलैया 3' की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं.
अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म के शूट से पहले कार्तिक आर्यन ने भगवान का आशीर्वाद लिया. उन्होंने घर पर ही भगवान की पूजा-अर्चना की. एक्टर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर की है.
फोटो में कार्तिक आर्यन को हाथ जोड़े और सिर झुकाए भगवान का आशीर्वाद लेते हुए देखा जा सकता है. इस तस्वीर के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, 'आज से अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म को शुरू कर रहा हूं. शुभारंभ, भूल भुलैया 3'.
बताया जा रहा है कि प्रोडक्शन का शेड्यूल 8 दिन है. कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित फिल्म की शूटिंग शुरु करेंगे.
इसके अलावा तृप्ति भी जल्द ही शूटिंग में शामिल होंगी. अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी. इससे पहले कार्तिक और टी-सीरीज ने एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि फिल्म में तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आने वाली है.
अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'भूल भुलैया की दुनिया में तृप्ति डिमरी का स्वागत है.' इससे पहले कार्तिक ने विद्या बालन के नाम का भी खुलासा किया था. इस फिल्म से कियारा आडवानी और तब्बू का पत्ता कट गया है.