Is Madhuri Dixit a part of Vidya Balan-Kartik Aaryan starrer Bhool Bhulaiyaa 3?: फेमस हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म 'भूल भुलैया' के तीसरे इंस्टालमेंट 'भूल भुलैया 3' का एलान हो चुका है. अब इसे लेकर खबर आ रही है कि फिल्म में विद्या बालन के बाद एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की भी एंट्री हो गई है. कहा जा रहा है कि फिल्म में माधुरी एक भूत का किरदार निभा रही हैं.
अब रूह बाबा यानी कार्तिक आर्यन दो भूतों से लड़ते नजर आएंगे. अगर ऐसा होता है तो दर्शक पहली बार दोनों एक्ट्रेसस को एक साथ पर्दे पर देख सकेंगे. हालांकि...माधुरी की एंट्री पर ऑफिशियल बयान आना बाकी है. इसके अलावा रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि फिल्म में सारा अली खान लीड किरदार में नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग अगले महीने फ्लोर पर जाएगी.
कहा जा रहा है कि 'भूल भुलैया 3' फिल्म का बैकड्रॉप वेस्ट बंगाल पर आधारित होगा. इसका मतलब है कि फिल्म में फिर से एक बंगाली परिवार की कहानी दिखाई जाएगी. फिल्म के कई सीन कोलकाता में शूट होंगे. 'भूल भुलैया 3' इस दिवाली पर रिलीज होगी.
ये भी देखें : 'इतने बड़े सपने देखो कि लोग तुम्हें पागल कहें!' Akshay Kumar स्टारर 'Sarfira' की रिलीज डेट आई सामने